कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन-भोपाल मंडल के खिरकिया, हरदा, बनापुरा एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

Published on -

KUMBH MELA SPECIAL TRAIN : रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुम्भ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मऊ – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के खिरकिया, हरदा, बनापुरा एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

यह है स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल 

गाड़ी संख्या 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 9,17,22,25 जनवरी एवं 5,22,26 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।

कुंभमेला खास ट्रेन 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 10,18,23,26 जनवरी एवं 6,23,27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा,23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़ जंक्शन, जलगाँव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बनापुरा, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज जंक्शन, आज़मगढ़, स्टेशनों पर रुकेगी।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News