मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी घोषणा की, पिछले दिनों रक्षा बंधन के मौके पर 250 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा करने के बाद आज मुख्यमंत्री ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए घोषणा की कि अब दिवाली से हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपये भेजे जायेंगे, सीएम ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि 2028 तक हम बहनों के खातों में वादे के अनुसार 3000 रुपये भेजेंगे।
इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी सुनाई, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर आक्रोशित होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बहनों का सम्मान नहीं किया, लेकिन हम कर रहे हैं तो ये सियासत कर रहे हैं। जीतू पटवारी को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा विरोध अपनी जगह है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष को मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए।
दिवाली से 1500 रुपये महीना , 2028 में 3000 रुपये
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा हमने 3000 रुपये देने का वादा किया है और इसे डंके की चोट पर पूरा करेंगे, अभी राखी पर 250 रुपये अतिरिक्त दे रहे हैं फिर दिवाली से हर महीने 1500 रुपये लाड़ली बहनों के खाते में भेजे जायेंगे और हर साल बढ़ाते हुए 2028 में वादे के मुताबिक 3000 रुपये देंगे।
कांग्रेस पर किया प्रहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आना चाहिए उनके समय में बहनों के साथ क्या होता था सब जानते हैं कांग्रेस के नेता योजनाओं के नाम पर डाका डालते थे लेकिन हमारी प्रतिबद्धता संकल्प पत्र को पूरा करने की है और इसे पूरा करेंगे उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष हम पर अय्याशी का आरोप लगाते हैं लेकिन सब जानते हैं ये काम कांग्रेस के नेताओं के हैं ।
जो कानून तोड़ेगा हम उससे निपटना भी जानते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता आज जमानत पर है वो क्या करते हैं किसी से नहीं छिपा, कांग्रेस समझ ले भाजपा प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदेह है, उन्होंने कहा इस राज्य में जो कानून तोड़ेगा हम उससे निपटना भी जानते हैं वो डकैत हो या उसका बाप हो हम सबसे निपटना जानते हैं हमने निर्देश दिए कि अपराध करने वालों को पकड़िये और जो मर्जी आये करिए क्योंकि कि कानून का पालन सबको करना होगा।
दिवाली से हर माह लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रूपये
सीएम डॉ मोहन यादव की बड़ी घोषणा, हर साल बढ़ाई जाएगी राशि, कहा "यह हमारी वचनबद्धता", मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी से कहा "मर्यादा में करें राजनीति", बयान पर बोले "बीजेपी जनता के लिए जवाबदार, जो कानून तोड़ेगा उससे… pic.twitter.com/95CXt1hzor
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 19, 2025
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





