CM डॉ मोहन यादव ने जारी की Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त, फिर खाते में आएंगे 1250 रुपए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज लाड़ली बहनों के खाते में 24वीं किस्त का अंतरण किया गया है आप सभी को बधाई...अब तक लाड़ली बहनों के खाते में ₹28 हजार करोड़ की राशि अंतरित की जा चुकी है

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यदव ने आज 15 मई को सीधी जिले से 24वीं किस्त के 1250 रुपए जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री ने इसी के साथ 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी जारी की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में 1551.89 करोड़ रुपये, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु 30.83 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। राशि अंतरित होने के बाद अब लाड़ली बहनों के खतों में क़िस्त के 1250 रुपये पहुंच जायेंगे।

अप्रैल में 16 तारीख को जारी हुई थी 1250 रुपये की  राशि   

आपको बता दें, सामान्य तौर पर हर महीने की 10 तारीख तक योजना के पैसे बहनों के खाते में भेजे जाते रहे हैं लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया। मार्च 2025 तक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी लेकिन अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने फैसला किया कि वह अब हर महीने 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। इसी निर्णय के तहत अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त के 1250 रुपए भेजे गए और अब  24 वीं किस्त आज 15 मई को जारी की गई है।

Ladli Behna Yojana का उद्देश्य, शुरुआत 1000 रुपये से हुई 

  • लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, स्वाबलंबी बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
  • लाड़ली बहना योजना प्रदेश पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
  • इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
  • 250 रुपये की राशि रक्षा बंधन पर बढ़ाने के बाद इसे नियमित कर दिया और फिर बहनों के खातों में हर महीने 1250 रुपये की राशि पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी जारी है
  • लाड़ली बहनों को जून 2023 से अप्रैल 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 23 किस्त का अंतरण किया गया है। आज इसी क्रम में आज 15 मई को उनके लिए 24वीं किस्त की राशि का अंतरण मुख्यमंत्री ने किया है

बहनें ऐसे चेक करें नाम, पैसा मिला या नहीं?

  • लाभार्थी महिला सबसे पहले लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन होते ही मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प को क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन होगा वहां अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज लिखें।
  • समग्र क्रमांक लिखते ही कैप्चा कोड  आएगा उसे सबमिट करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा।
  • मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे वहां लिखें और वेरिफाई पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News