देर रात राजधानी भोपाल की सड़कों पर स्टंटबाज बाइकर्स का खौफ, पुलिस ने की कार्रवाई, लाखों की महंगी स्पोर्ट्स बाइक जब्त

पुलिस को सूचना मिली, कि 15-20 स्पोर्टस बाईक के वाहन चालक व्हीआईपी रोड पर अपनी अपनी बाईक से खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर स्टंट कर रहे है, सूचना पर थाना स्टाफ की मदद से इन वाहन चालको की घेराबंदी कर इन्हे पकड़ा गया।

Published on -

BHOPAL NEWS : राजधानी भोपाल की थाना कोहेफिजा पुलिस ने स्टंट करने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रुपये क़ीमत की स्पोर्ट्स मोटर साइकिल बरामद की है।

लगातार मिल रही थी शिकायतें 

भोपाल पुलिस को देर रात शहर की कुछ सड़कों पर युवकों द्वारा स्टन्ट करने की लगातार शिकायते मिल रही थी, यह युवक महंगी महंगी गाड़ियों में सड़कों पर स्टंट करते नजर आते थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोटर बाईक स्टंट के वीडियो को देखते हुए व्हीआईपी रोड पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना कोहेफिजा स्टाफ द्वारा व्हीआईपी रोड पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

मुखबिर से मिली सूचना 

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, कि 15-20 स्पोर्टस बाईक के वाहन चालक व्हीआईपी रोड पर अपनी अपनी बाईक से खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर स्टंट कर रहे है, सूचना पर थाना स्टाफ की मदद से इन वाहन चालको की घेराबंदी कर इन्हे पकड़ा गया, वही जो स्पोर्टस बाईक के चालक अपने वाहनो को लेकर अलग अलग दिशा मे भागे जो करबला रोड कोहेफिजा पर घेराबंदी करने पर और कुछ वाहन चालक अपनी अपनी बाईको को छोडकर भाग गये जिन्हे मौके से जप्त कर लिया गया।

गाड़ियां की जब्त 

पुलिस ने युवकों की गाड़ियां जब्त कर ली, इनमें महंगी स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल है जिनकी कीमत लाखों में है। फिलहाल पकड़े गए युवकों को भले ही जमानत मिल गई लेकिन अब उनकी महंगी मोटरसाइकिले थाना परिसर में खड़ी करवा ली गई है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News