RAIL NEWS : सेवानिवृत कर्मचारियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल में केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग द्वारा निर्देशित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा वार्षिक रूप से नवंबर माह में जमा किए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाना है।
घर बैठे करें डिजिटल
इस प्रक्रिया के तहत सेवानिवृत कर्मचारियों को बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे अपने घर में अपनी सुविधा अनुसार स्वयं के मोबाइल द्वारा आधार बेस्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं।
मोबाईल से किया जा रहा है संपर्क
पश्चिम मध्य रेल में इस कैंपेन हेतु प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात के निर्देशन एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लेखा विभाग के सहयोग से तीनों मंडलों भोपाल एवं कोटा तथा भोपाल एवं कोटा कारखाना में कल्याण निरीक्षकों एवं कार्मिक जबलपुर, विभाग के कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से एवं मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है और इस कार्य हेतु उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है।