भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने उठाये सवाल, सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj  Singh Chauhan) द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश और किये जा रहे एक्शन के दावों पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr Govind Singh) ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने उनके गृह जिले में अधिकारियों द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिए जाने पर इस सिर्फ घोषणा करार दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक , पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठाये हैं।  उन्होंने प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को भी सवालों के कठघरे में खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें – विश्वास सारंग ने बताया दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के पोस्टर पर फोटो लगाने से क्यों किया इंकार? भारत जोड़ो यात्रा को बताया स्क्रिप्टेड

डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में लिखा कि  मैं भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के बारे में मीडिया में पढ़ रहा हूँ और देख रहा हूँ लेकिन आप सिर्फ घोषणाएं करते हैं कार्यवाही नहीं। उदाहरण देते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लिखा कि मैंने एक साल में दो बार आपको भिंड जिले के गोहद में हुए भ्रष्टाचार के बारे में पत्र लिखे लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – भगवान को भी नहीं छोड़ा तस्करों ने, जय सांवलिया सेठ लिखी जीप से पकड़ा 1 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चूरा

गोविंद सिंह ने लिखा कि 2020 में हुई ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का 10 करोड़ रुपया एसडीएम, तहसीलदार , ट्रेजरी के अधिकारियों ने बांटा नहीं बल्कि खुद लूट लिया। विधानसभा में भी राजस्व मंत्री ने किसानों के साथ हुई लूट को स्वीकार किया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होना आपके बयानों पर सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें – सिंहस्थ से पहले आठ लेन का होगा इंदौर-उज्जैन रोड, फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण

डॉ गोविंद सिंह ने भिंड जिले में लगभग सभी शासकीय विभागों, शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार की बातें भी लिखी है पुलिस पर अवैध रेत, गिट्टी , पत्थर खनन करवाने के आरोप भी लगाए हैं और कार्यवाही की मांग की है।

भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने उठाये सवाल, सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News