गोविंद सिंह का सीएम को पत्र “नौकरशाही ने की शासनादेशों की अवहेलना, किया नेता प्रतिपक्ष को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का उल्लंघन”

Atul Saxena
Published on -

Bhopal News : मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पात्र लिखकर प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की है, वरिष्ठ विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के अधिकारी नेता प्रतिपक्ष के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते और शासन की के आदेशों का उल्लंघन करते हैं ।

डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार नेता प्रतिपक्ष का प्रोटोकॉल कैबिनेट मंत्री के समान है, जिसके अनुसार सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का  प्रावधान हैं। परन्तु प्रदेश में नौकरशाही द्वारा शासनादेशों का पालन न कर नेता प्रतिपक्ष को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है।

13 मई को मुरैना प्रशासन ने नहीं दिया वाहन, सुरक्षा 

गोविंद सिंह ने इस संबंध में दो उदाहरण भी दिए उन्होंने लिखा 13 मई 2023 को मुरैना जिले के जौरा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आमसभा में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ मुझे भी जाना था, परन्तु जब मैं जौरा (मुरैना) पहुंचा तो जिला प्रशासन मुरैना द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार मुझे न तो शासकीय वाहन उपलब्ध कराया गया और न ही सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद भी जब वाहन नहीं भेजा गया तो, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के वाहन से सभा स्थल पर पहुंचा।

खरगौन प्रशासन ने भारत जोड़ो यात्रा में किया था उल्लंघन 

गोविंद सिंह ने दूसरा उदाहरण देते हुए लिखा, 26 नवम्बर 2022 को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए खरगौन जिले में प्रवास के दौरान भी जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार मुझे वाहन/सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई। इसी प्रकार प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अधिकारियों द्वारा अनेक बार मेरे साथ इसी तरह का व्यवहार किया गया है।

सीएम शिवराज से किया अफसरों पर कार्रवाई का अनुरोध 

नाराजी जताते हुए गोविंद सिंह ने लिखा कि यदि विपक्षी दल के नेताओं एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इसी तरह अपमानित किया जाता रहा तो क्या लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह उचित है ? मुझे आपसे अपेक्षा है कि, इस संबंध में आप संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News