Umang Singhar AICC Senior Observer appointed: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, AICC ने उमंग सिंघार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए विदर्भ क्षेत्र का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, अपनी नियुक्ति पर उमंग सिंघार ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया है।
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है, पार्टियाँ अपने नेताओं को जिम्मेदारी देकर संबंधित क्षेत्रों में भेज रही हैं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए डिविजन वाइस सीनियर ऑब्जर्वर की सूची जारी की है जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार का भी नाम शामिल है।
Umang Singhar महाराष्ट्र में विदर्भ के लिए AICC सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त
AICC ने उमंग सिंघार को विदर्भ क्षेत्र का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है जिसमें अमरावती और नागपुर आते हैं, उमंग सिंघार के साथ विदर्भ के लिए AICC ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी नियुक्त किये गए हैं ये तीनों नेता विदर्भ में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करेंगे।
उमंग सिंघार ने Congress नेतृत्व का आभार जताया
उधर अपनी नियुक्ति पर उमंग सिंघार ने वरिष्ठ नेतृव का आभार जताया है, उन्होंने X पर लिखा- शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी सौपी। हमारी कोशिश होगी कि अमरावती और नागपुर क्षेत्र की अधिकांश विधानसभा सीटें कांग्रेस जीते एवं महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस फिर नई ताकत बनकर उभरे।
खड़गे, Rahul Gandhi, प्रियंका गांधी को विशेष धन्यवाद दिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मेरे नेता राहुल गांधी, महा सचिव प्रियंका गांधी, संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं समस्त नेतृत्व का मुझपर भरोसा जताने के लिए उनका हार्दिक आभार, मैं अपनी आख़िरी सांस तक कांग्रेस के सैनिक के रूप में संगठन को मज़बूत करने हेतु प्रतिबद्ध हूँ।
शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी सौपी।
#महाराष्ट्र_विधानसभा_चुनाव के लिए मुझे पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल जी, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब श्री चरणजीत चन्नी जी के साथ #विदर्भ_क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।हमारी कोशिश होगी कि… pic.twitter.com/DQ6JZngthi
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 15, 2024
माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, मेरे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी, महा सचिव प्रियंका गांधी जी, संगठन प्रभारी महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल जी एवं समस्त नेतृत्व का हार्दिक आभार मुझपर भरोसा जताने के लिए।
मैं अपनी आख़िरी सांस तक कांग्रेस के सैनिक के रूप में… pic.twitter.com/tUzLN96uWc
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 15, 2024