MP transport department scam: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों सामने आये करोड़ों रुपये के परिवहन विभाग के घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है, कांग्रेस के निशाने पर सरकार, जाँच एजेंसियां और तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हैं, कुछ दिन पहले लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद नेता प्रतिपक्ष आज आयकर विभाग पहुंच गए और महानिदेशक से भेंट कर उन्हें घोटाले से संबंधित प्रमाण सौंपे और निष्पक्ष जाँच का अनुरोध किया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात की और उन्हें परिवहन घोटाले से संबंधित सबूत सौंपे, उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने सबसे पहले सोने की ईंटें बरामद करने पर आयकर विभाग को बढ़ी दी स्थ ही उनसे ये भी कहा कि अब वो ये पता लगाये कि सोने की ईंटें किसकी हैं।

पूर्व मंत्री और उनके स्टाफ के दस्तावेज सौंपे
उमंग सिंघार ने कहा हमने गोविंद सिंह राजपूत और उनके स्टाफ की मय प्रमाण रजिस्ट्री आयकर अधिकारियों को दी हैं, दिल्ली सहित मध्य प्रदेश में खरीदी गई प्रॉपर्टी की जानकरी दी है साथ ही गोविंद राजपूत ने जो एफिडेविट चुनाव के समय दिया और उसमें जो जानकारी छिपाई उसकी भी जानकारी हमने दी है।
निष्पक्ष जाँच का मिला आश्वासन
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस विभाग क अबजत 150 करोड़ रुपये है और घोटाला 5000 करोड़ रुपये का है तो ये जनता का पैसा किस किस की जेब में गया, कमिश्नर , मंत्री , वरिष्ठ अधिकारी सबकी जाँच की मांग हमने की है, और हमें इनकम टैक्स अधिकारियों की तरफ से निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।
डायरी में किस किस के नाम जनता को मूल होना चाहिए
उमंग सिंघार ने कहा कि एक सिपाही पर कार्रवाई हो सकती है लेकिन जो बड़े मगरमच्छ है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए , उनके नाम सामने आने चाहिए, डायरी में किस किस के नाम हैं ये प्रदेश की जनता को मालूम चलना चाहिए, कांग्रेस ये परदाफाश करके रहेगी।