भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश ने पचमढ़ी में तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग अयोजित किया वर्ग का समापन करने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पचमढ़ी आये हैं, पार्टी ने इस दौरान कई सत्र आयोजित कर सांसदों विधायकों को अनुशासित रहने और सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी साथ ही पार्टी के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए, लेकिन उधर कांग्रेस भाजपा के वर्ग पर तंज कस रही है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग को सद्बुद्धि वर्ग कहा है, मीडिया से बात करते हुए सिंघार ने कहा कि पचमढ़ी में भाजपा ने सांसदों और विधायकों के लिए सद्बुद्धि शिविर आयोजित किया है,उन्होंने सवाल किया कि आज सद्बुद्धि क्यों दी जा रही है, क्या टिकट देते समय पहले इनकी योग्यता को नहीं देखा।

मध्य प्रदेश की जनता भाजपा का गुरुर तोड़ेगी
उन्होंने कहा कि आज इतने दिनों बाद ये क्यों कहना पड़रहा है इसका एक ही मतलब है कि या तो ये अज्ञानी हैं या सत्ता के मद में मदहोश हो गए हैं , उमंग सिंघार ने कहा भारतीय जनता पार्टी अब गुरुर में है लेकिन जैसे लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह का 400 पार का नारा फेल हो गया अब मध्य प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में गुरुर तोड़ेगी।
जनगणना नोटिफिकेशन को राहुल गांधी की जीत बताया
सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी आकर दिया क्या लोकसभा चुनाव के पहले जनगणना हो जाएगी क्या दी लिमिटेशन लोकसभा के पहले होगा क्या महिलाओं का आरक्षण पहले होगा इन सवालों के जवाब सरकार के पास नहीं दे रही जनगणना राहुल गांधी की जीत है लेकिन सवाल यही है कि की आगले लोकसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना केंद्र सरकार कराएगी,मुझे नहीं लगता ऐसा होगा।
भाजपा की नीयत पर उठाये सवाल
मीडिया ने कहा कि नोटिफिकेशन के अनुसार जनगणना दो चरणों में होना है और 2027 में पूरी होना है, इसके जवाब ने उमंग सिंघार ने कहा, कोई भी प्लानिंग होती है जरूरी नहीं है किजितना समय दिया जाये उसमें पूरी हो जाये उन्होंने कहा राजनीतिक रूप स एकिस प्रकार निर्णय होते हैं ये सब जानते हैं मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी इस जनगणना को डिले करेगी समय पर पूरी नहीं होगी।
संगठन सृजन अभियान की तारीफ की
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की तारीफ करते हुए उमंग सिंघार ने कहा एआईसीसी के पर्यवेक्षक जगह जगह जा रहे हैं , कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है वो खुश है, उनसे बंद कमरे में, खुले में मंच पर सब जगह बात हो रही है और यही राहुल गांधी का उद्देश्य ठा कि आम कार्यकर्ता की बात ऊपर तक शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे, इसमें पूरी कांग्रेस पार्टी जुटी है एक महीने के अन्दर आपको नी कांग्रेस देखने की मिलेगी।
कांग्रेस विधायक भेरू सिंह का किया बचाव
उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक भेरू सिंह के आरएसएस से प्रभावित होने वाले बयान पर कहा कि वे हमारे विधायक हैं मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं उन्होंने जो बात कही उसका गलत अर्थ न निकालें वह कांग्रेस के मजबूत सिपाही हैं, उन्होंने आगर में कांग्रेस को मजबूत किया है।