राजधानी के चिट्ठी मैन, हौसले से बदलवा दीं कई व्यवस्थाएं

भोपाल। आम जीवन में, समाज में, सरकारी तंत्र में, अपने आसपास हजारों अव्यवस्थाएं और कमियां मौजूद हैं। सबकी नजर उनपर पड़ती है और इसके लिए जिम्मेदारों को कोसते हुए अपने कर्तव्य से आंख फेर ली जाती है। लेकिन हौसले और उम्मीद के साथ कोई कदम उठाया जाए, तो अव्यवस्थाओं में सुधार भी संभव है और समस्याओं के समाधान का रास्ता भी निकाला जा सकता है। राजधानी के एक शख्स ने यह कर दिखाया है। पिछले चालीस बरसों से अपनी लगन और मेहनत के साथ उन्होंने कई समस्याओं की तरफ सरकारों का ध्यान दिलाया और व्यवस्था सुधार के परिणाम भी वे लेकर आए।

राजधानी के सतपुड़ा भवन स्थित मुख्य अभियंता विद्युत सुरक्षा कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन पर पदस्थ रहे आरके मंसूरी को समस्याओं और अव्यवस्थाओं के खिलाफ चिी लिखने वाला इकलौता व्यक्ति कहा जा सकता है। उन्होंने अपने आसपास फैली हर छोटी-बड़ी समस्या और अव्यवस्था को लेकर चिी लिखने का एक अभियान छेड़ा। पिछले चालीस बरसों में वे संबंधित जिम्मेदारों को हजारों चिियां लिखकर सैकड़ों समस्याओं का समाधान करवा चुके हैं। सिलसिला अब भी जारी है और वे अपनी चिी लेखन के साथ अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मुहिम में जुटे हुए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News