हेमा की सभा में बत्ती गुल, मोबाइल बना सहारा, कांग्रेस बोली-शिवराज जी, ये क्या हुआ..?

Published on -
LIGHT-has-gon-in-Hema-Malini's-meeting-in-bhopal-congress-attack-

भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार ने चौथी बार सरकार बनाने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है| बॉलीवुड का तड़का भी इन दिनों प्रदेश की सियासत में रंग जमा रहा है| अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन जुटाया| इस बीच वह भोपाल पहुंची, जंहा उन्होंने सभा की| इस दौरान प्रदेश के विकास की गाथा सुनाने आई हेमा के सामने सरकार की किरकिरी हो गई| हेमा जैसे ही मंच पर पहुंची, लाइट चली गई, लेकिन थोड़ी देर में लाइट आ गई। उसके बाद हेमा मालिनी ने जैसे ही अपना भाषण पढ़ना शुरू किया एक बार फिर से लाइट चली गई और उऩ्हें मोबाइल की टॉर्च के सहारे अपना भाषण पढ़ना पढ़ा। कांग्रेस ने इसको लेकर अब सरकार पर तंज कसा है| 

 मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर पर हेमा मालिनी के मंच में लाइट जाने पर निशाना साधा गया है। कांग्रेस ने ट्विट करते हुए, लिखा “मप्र में भाजपा की दुर्दशा जारी है। भाजपा नेत्री हेमा मालिनी की सभा के दौरान बिजली चली गई, मोबाइल की रोशनी में भाषण पढ़ा। शिवराज जी, ये क्या हुआ..? अटल ज्योति कभी टल तो कभी अटक जाती है..? ये नक़ाब भी इधर-उधर जाता है, पाँव ढांको तो सर से सरक जाता है”। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा मध्यप्रदेश के 72,000 स्कूलों में नहीं है बिजली कनेक्शन, किसान और मजदूर पर बीजली के बोझ से मामा ने कमाया धन, गुस्से से हेमा जी हुई लाल, जब देखा ‘अंधेर नगरी’ का हाल, झूठे दावों को देख जनता ने अब ठाना है वक़्त_है_बदलाव_का और कांग्रेस को लाना है|

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी नेता चुनाव में दिग्गी राज की तुलना शिवराज से करते हुए बिजली का मुद्दा उछलते है, लेकिन अपने ही स्टार प्रचारक के सामने बत्ती गुल होने से अब सरकार की किरकिरी हो रही है, इसकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसको शेयर कर लोग सरकार को ट्रोल कर रहे है, वहीं कांग्रेस भी मुद्दा भुनाने की कोशिश में और तंज कस रही है|  

हेमा की सभा में बत्ती गुल, मोबाइल बना सहारा, कांग्रेस बोली-शिवराज जी, ये क्या हुआ..?


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News