धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, अगले दो दिन बारिश के अासार

light-rain-in-these-district-of-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश के कई स्थानों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। लेकिन पड़ोसी राज्य राजस्थान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में बने चक्रवात बनने के कारण प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है। मोसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मौसम यू टर्न ले सकता है। अगलो दो दिन में प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने गुरुवार-शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका जताई है।

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में आज स��बह आसमान में हल्के बादल देखे गए। दोपहर बाद धूप खिलने से गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि अभी यहां मौसम इसी तरह का बना रहेगा, लेकिन दो दिन बाद मौसम के साफ होने के साथ एक बार फिर ठंड के लौट कर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News