MP Police की तरह ही अब लोकायुक्त, EOW सहित 6 जांच एजेंसियां आरोपी को रख सकेंगे हिरासत में, अधिसूचना जारी

अधिसूचना में कहा गया है कि किसी ऐसे अपराध के जो सात वर्ष या अधिक के लिये दण्डनीय बनाया गया है, के होने से संबंधित प्रत्येक सूचना मिलने पर पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी अपराध में न्याय संबंधी साक्ष्य संग्रहण करने के लिए न्याय संबंधी दल को अपराध स्थल पर भेजेगा और मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से अपराध स्थल की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेगा।

MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस की तरह ही अब प्रदेश में काम करने वाली 6 जाँच एजेंसियां आरोपी को अपने कार्यालय में अभिरक्षा में यानि हिरासत में रख सकेंगी, राज्य शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है , अधिसूचना में इसके प्रभावी होने की तारीख भी प्रदर्शित की गई है ।

राज्य शासन ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अब से पुलिस के अलावा राज्य सरकार में अपराधियों के विरुद्ध काम करने वाली जाँच एजेंसियों के कार्यालय भी आरोपी को हिरासत में रखने वाले स्थान घोषित किये जाते हैं, यानि अब ये जांच एजेंसियां किसी आरोपी को अपने यहाँ अभिरक्षा में रख सकते हैं, अभी तक इन्हें अरोई को हिरासत में रखने के लिए पुलिस थानों की मदद लेनी होती थी।

MP

इन 6 एजेंसियों के कार्यालयों को अभिरक्षा में रखने के अधिकार 

गजट नोटिफिकेशन में जिन जांच एजेंसियों के कार्यालय को आरोपी को हिरासत में रखने वाला स्थान घोषित किया गया है उनमें आर्थिक अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ, लोकायुक्त संगठन, नारकोटिक्स विंग, अपराध अनुसन्धान विभाग, स्पेशल टास्क फ़ोर्स और साइबर सेल शामिल हैं।

प्रदेश में इन तारीखों से प्रभावशील होगी अधिसूचना 

4 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के आदेश से जारी अधिसूचना में जानकारी दी गई है कि प्रदेश के भोपाल और इंदौर नगरीय क्षेत्र में ये अधिसूचना 30 जून 2027 से प्रभावशील होगी,  ग्रामीण भोपाल, ग्रामीण इंदौर, ग्वालियर, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, धार, खरगोन, खण्डवा, सीहोर, रायसेन, बैतूल, सागर, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, मुरैना और भिण्ड जिलों में 30 जून 2028 से प्रभावशील होगी और श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, आगर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नरसिंहपुर, पांढुर्ना, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, बालाघाट, सिंगरौली, सीधी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुपर, और मउगंज में 30 जून 2029 से प्रभावी होगी।

MP Police की तरह ही अब लोकायुक्त, EOW सहित 6 जांच एजेंसियां आरोपी को रख सकेंगे हिरासत में, अधिसूचना जारी

MP Police की तरह ही अब लोकायुक्त, EOW सहित 6 जांच एजेंसियां आरोपी को रख सकेंगे हिरासत में, अधिसूचना जारी

MP Police की तरह ही अब लोकायुक्त, EOW सहित 6 जांच एजेंसियां आरोपी को रख सकेंगे हिरासत में, अधिसूचना जारी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News