शराब दुकान खोलने को लेकर आमने सामने ठेकेदार-सरकार, हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

भोपाल

“एमपी अजब है सबसे गजब है” यह लाइनें प्रदेश (M.P.) में शराब (liquor) दुकानों के खुलने के मामले में बिल्कुल सटीक बैठ रही हैं। दरअसल सोमवार से पूरे मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों (liquor shops ) को तय नियमों के साथ खोला जा रहा है। इसमें ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन शामिल हैं साथ ही रेड जोन के ग्रामीण इलाके भी फैसले के अंतर्गत आ रहे हैं। पर इसमें एक हैरान करने वाली बात है, दरअसल सरकार (government) ने तो फैसला करते हुए शराब दुकानों को खोलने का फैसला कर दिया है लेकिन लेकिन मप्र लिकर एसोसिएशन (Madhya Pradesh liquor association) इसका विरोध कर रहा है। शराब ठेकेदार बिल्कुल नहीं चाहते कि ऐसी भीषण महामारी के समय शराब ठेके खोले जाएं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News