Liquor in MP: शहर में शुरू हुई शराब की बिक्री, स्टाफ की कमी से 92 में से खुली 32 दुकानें

भोपाल।

प्रदेश में कोरोना(corona) संक्रमण के मंगलवार को राजधानी में शराब(liquor) की बिक्री शुरू हो गई इन दुकानों को आबकारी विभाग(Excise Department) द्वारा चलाया गया। शहर में कुल 32 दुकनें ही खुली क्यूंकि आबकारी विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ(staff) नहीं है। वहीँ आबकारी विभाग ने होमगार्ड(homeguard) के 3996 जवान मांगे थे। जिसकी वजह से विभाग महज इतने ही शराब दुकानें संचालित करवा सकी। हलाकि जितनी भी दुकानें शहर में खुली उनमें लोगों की बड़ी बड़ी कतारे देखने को मिली लोग सोशल डिस्टन्सिंग(social  distancing) का पालन करते हुए शराब की खरीददारी कर रहे थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News