Bhopal Excise Department’s Action : भोपाल में आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल, बार और रेस्टोरेंट में दबिश दी है। आबकारी विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के कई स्थानों में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही है। जिसके बाद देर रात तक रेस्टोरेंट, बार और होटलों में बिना लाइसेंस के शराब परोसने की सूचना मिलने पर दबिश दी गई। मामले में अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त रायचुरा ने बताया, आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से शराब बेचने, परोसने पर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में टीम के कई अधिकारी भी शामिल थे।
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देशन में कार्रवाई
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम् रायचुरा के निर्देशन में आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन और टीम ने कार्रवाई की। अलग-अलग टीमों ने बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड, होशंगाबाद रोड, गुलमोहर कॉलोनी में संचालित विभिन्न होटलों एवं ढाबों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विंटर रोज गार्डन, यू एंड मी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट, व्हाइट ऑर्चिड़ रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट, कोजी किचन रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से ग्राहकों को मदिरापान कराते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम अंतर्गत 62 प्रकरण दर्ज किए गए।