लोकसभा इलेक्शन: अब इन सीटों पर अपनों ने बढ़ाई टेंशन, रुठों को मनाने में जुटी कांग्रेस

lok-sabha-congress-leader-oppose-their-candidate-on-this-seat-in-mp

भोपाल। विधानसभा चुनाव में एतजुटता का संदेश देने वाली कांग्रेस के पत्ते एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बिखरने लगे हैं। टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है। कई सीटों पर तो खुलकर विरोध सामने आ रहा है। जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया उन्होंने अब घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  बैतूल, शहडोल और मंडला के बाद अब खंडवा और सतना में भी विरोध तेज हो गया है। खंडवा में अरुण यादव और सतना में राजाराम त्रिपाठी के खिलाफ कार्यकर्ता खुलकर विरोध में आ गए हैं। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं।

दरअसल, बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी बगावत के सुर तेजी से फूट रहे हैं। मंडला उम्मीदवार कमल मरावी के विरोध में महिला कांग्रेस की दो ब्लॉक अध्यक्षों सहित चार महिला सरपंचों ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं, बैतूल, मंडला और शहडोल के बाद अब खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का विरोध देखने को मिल रहा है। यहां मंत्री पद ना मिलने से नाराज निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ‘शेरा’ विरोध कर रहे हैं। शेरा ने निर्दलीय नामांकन का ऐलान किया है। उन्होंने पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने यादव पर भरोसा जताया। जिससे शेरा नाराज हो गए है, हालांकि पार्टी नेताओं द्वारा लगातार शेरा को मनाने की कवायद की जा रही है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News