Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायक एवं भिंड लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने एक बड़ा आरोप लगाया है, चुनाव परिणाम आने से कुछ दिन पूर्व आज बरैया ने पुलिस पर भाजपा के इशारे पर मतदान करने और बूथ लूटने के गंभीर आरोप लगाये।
बरैया ने भाजपा पर लगाये बूथ कैप्चरिंग के आरोप
कांग्रेस ने आज अपने सभी लोकसभा प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें भिंड लोकसभा सीट के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया भी पहुंचे थे, मीडिया ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि भिंड में कोई भी भाजपा को वोट देने के लिए तैयार ही नहीं था सब विरोध में थे तो भाजपा ने पुलिस और प्रशासन की मदद ली।
कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप-BJP ने पुलिस की मदद से 77 बूथ लूटे
बरैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमारे एजेंटों की थानों में बंद कर दिया और खुद अपने हाथ से बटन दबाकर भाजपा को वोट डाले, इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि भाजपा ने 77 बूथ पुलिस की मदद से लूटे, थानेदारों ने खुद बूथ कैप्चरिंग की ।