Lok Sabha Election 2024 Results : लोकसभा चुनावों की मतगणना जारी है मध्य प्रदेश में भाजपा का अब तक का प्रदर्शन बेहतर दिखाई दे रहा है , भाजपा सभी 29 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, प्रदेश की हॉट सीट और पिछले लोकसभा चुनाव की एकमात्र कांग्रेस की जीती सीट छिंदवाड़ा में भी इसबार भाजपा ने बढ़त बनी हुई है।
सभी जानते हैं कि छिंदवाड़ा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर है, उनके सांसद बेटे नकुलनाथ यहाँ से चुनाव मैदान में हैं लेकिन शुरूआती राउंड में ही नकुलनाथ के पिछड़ने से जहाँ उनके समर्थकों में मायूसी है वहीं चिंता भी है।
नकुल नाथ पिछड़े तो कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात
उधर भोपाल पहुंचे कमलनाथ से जब मीडिया ने इस विषय में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी शुरू के राउंड हुए हैं अभी तो बहुत राउंड बकाया हैं और मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है, आपको बता दें कि शुरू के चार राउंड में ही भाजपा के बंटी साहू ने नकुलनाथ पर बढ़त बना ली थी जो अभी बरक़रार है।
I.N.D.I.A. के सरकार बनाने पर ये बोले कमलनाथ
मीडिया ने जब कमलनाथ से इंडी गठबंधन की सरकार बनने के दावे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी जो रुझान आ रहे हैं उसमें 212 से ऊपर सीटों में गठबंधन आगे चल रहा है परिणाम आने दीजिये , गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है ।