भोपाल में राजस्व विभाग के निरीक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया ट्रैप

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में राजस्व विभाग के निरीक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है, 10 हजार की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल ने प्लॉट की एनओसी देने के एवज में रिश्वत मांगी थी, लोकायुक्त ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता संदीप बाथम के आवेदन पर की।

यह भी पढ़े.. सांसद को न्यूड वीडियो कॉल करने वाले आरोपियों को लेकर पुलिस पहुंची भोपाल

आवेदक संदीप बाथम पिता गणेश बाथम निवासी बोईपुर भोपाल ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को एक शिकायत आवेदन दिया जिसमें उसमें बताया कि उसके भाई के प्लॉट पर निर्माण हेतु तैयार एनओसी देने के एवज में राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल द्वारा रिश्वत राशि 10,000 रु की रिश्वत मांगी जा रही है आवेदन के साथ ही शिकायतकर्ता ने सबूत भी लोकायुक्त को सौंपे, आवेदन के सत्यापन के उपरांत कार्यवाही करते हुए मंगलवार 15 फरवरी 2022 को अनुविभागीय अधिकारी शहर भोपाल के कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर आरोपी मिश्री लाल अग्रवाल राजस्व निरीक्षक बरखेड़ी क्षेत्र को आवेदक संदीप बाथम के द्वारा रिश्वत देते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक विकास पटेल एवं अन्य टीम सदस्य के साथ कार्यालय एसडीएम शहर वृत में कार्यवाही जारी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur