MP की आठ सीटों पर मतदान आज, भिंड-मुरैना अति संवेदनशील, भोपाल में कड़ी सुरक्षा

loksabha-election-of-eight-seat-in-madhya-pradesh-today

भोपाल। प्रदेश में तीसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर 12 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। मुरैना सीट सबसे संवेदनशील है, पिछले चुनावों की तरह यहां प्रत्याशियों को निगरानी में रखा जा सकता है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से सख्ती बरती जा रही है। भोपाल में प्रमुख मार्गों पर चैकिंग पॉइंट के अलावा प्रमुख धार्मिक स्थल एवं प्रतिमाओं की चौकसी बढ़ाई गई है। साथ ही विशेष निगरानी के लिए 1200 से ज्यादा कैमरे, डायल 100 को भी तैनात किया गया है। सभी चुनाव क्षेत्रों में आला अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। वहीं उधर मतदान केंद्रों के लिए टीमों की रवानगी जारी है। 

पिछले लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देश पर कांग्रेस, भाजपा एवं बसपा प्रत्याशियों को मतदान के दौरान पूरे समय तक नजरबंद रखा गया था। इससे पहले 2009 में भी प्रत्याशियों को एक साथ रखा गया था। इस चुनाव में एट्रोसिटी एक्ट का भिंड, मुरैना एवं ग्वालियर में भी असर है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अफसरों के साथ भिंड एवं मुरैना पहुंचकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। मुरैना में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देने को कहा है। चुनावी तैयारियों को लेकर सीईओ आज शाम को मतदान वाले जिलों के कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। रविवार को मुरैना, भिंड,ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा एवं भोपाल में  मतदान होना है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News