Tue, Dec 23, 2025

भोपाल में लव जिहाद का मामला, 04 साल से पीड़िता का कर रहा था शोषण

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
युवक ने पहले तो अपना नाम बदलकर युवती का शोषण किया और उसे आश्वासन दिया कि वह हिन्दू धर्म अपना लेगा लेकीन बाद में पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगा।
भोपाल में लव जिहाद का मामला, 04 साल से पीड़िता का कर रहा था शोषण

BHOPAL NEWS : भोपाल में लव जेहाद का मामला सामने आया है, पीड़िता को लेकर संस्कृति बचाओ मंच के सदस्य कोलार थाने पहुंचे। पीड़िता की रिपोर्ट पर कोलार थाने में हरिजन एक्ट और बलात्कार यौन शोषण एवं लव जिहाद का प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह था मामला 

बताया जा रहा है कि कोलार क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता को साहिल नाम के युवक ने ने अपना नाम (राहुल) बताकर प्रेमजाल में फसाया जब लड़की को पता चला कि लड़का मुस्लिम है तो उसने उससे दूरी बनाने का प्रयास किया तब युवक ने उसे यह विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा और खुद धर्म बदलकर हिन्दू बन जाएगा, जिसके बाद युवती के साथ साहिल ने चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए और अब जब पीड़िता ने साहिल पर शादी करने का दवाब बनाया तो युवक पीड़िता को डरा धमकाकर फरार हो गया। युवक ने अपना फोन नंबर भी बदल लिया। युवती संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्र शेखर तिवारी के पास पहुंची और उसने सारी बात बताई जिसके बाद सदस्य उसे लेकर थाने पहुंचे।

मामला दर्ज 

मामलें की गंभीरता को देखते हुए थाना कोलार में तत्काल लव जेहाद एवं बलात्कार हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।