Mon, Dec 29, 2025

LPG सिलेंडर सस्ता करने पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- ये सिर्फ महिला नहीं पूरे परिवार के लिए खुशहाली की सौगात

Written by:Atul Saxena
Published:
LPG सिलेंडर सस्ता करने पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- ये सिर्फ महिला नहीं पूरे परिवार के लिए खुशहाली की सौगात

LPG Cylinder Price reduced : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता कर देश की महिलाओं को तोहफा दिया है, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एकाउंट X पर इसकी जानकारी साझा कर इस गिफ्ट के बारे में देश को बताया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है।”

आज है International Women’s Day

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है देश में इस अवसर पर  महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर अपनी सरकार की तरफ से देश की महिलाओं को एक गिफ्ट दिया, उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर यानि LPG सिलेंडर सिलेंडर 100 रुपये सस्ता करने का तोहफा दिया

सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर PM ने महिलाओं को दी गिफ्ट की जानकारी  

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

सीएम मोहन यादव ने लिखा – ये सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना करते ही सोशल मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर की – सीएम मोहन यादव ने लिखा –  “नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री जी ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है। मध्य प्रदेश के करोड़ों परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।