अब रेल यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों की पहचान हेतु किया जाएगा “एम आधार एप” का उपयोग

रेल्वे बोर्ड ने फैसला लिया है कि किसी अन्य यात्री के टिकट पर या जाली आधार कार्ड का उपयोग कर अनाधिकृत रूप से ट्रेनों में यात्रा करने जैसे मामलों की रोकथाम के लिए यह जरूरी है।

अब रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार “एम आधार एप” (m Aadhaar एप्लीकेशन) का उपयोग कर यात्रा के दौरान यात्रियों की पहचान की जाएगी। किसी भी तरह के फर्जी दस्तावेजों से अब यात्रा करना मुश्किल होगा।

अब रेल यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों की पहचान हेतु किया जाएगा "एम आधार एप" का उपयोग

m Aadhaar एप्लीकेशन इस दिशा में एक प्रभावी उपकरण

रेल्वे बोर्ड ने फैसला लिया है कि किसी अन्य यात्री के टिकट पर या जाली आधार कार्ड का उपयोग कर अनाधिकृत रूप से ट्रेनों में यात्रा करने जैसे मामलों की रोकथाम के लिए यह जरूरी है। कि पहचान पत्रों की जांच की प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाए। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विकसित m Aadhaar एप्लीकेशन इस दिशा में एक प्रभावी उपकरण है।

आरक्षित टिकटो एवं पहचान पत्रों के दुरुपयोग को रोकने

इस एप्लीकेशन QR कोड आधारित पहचान सत्यापन की सुविधा प्रदान करता है, जिससे आधार कार्ड की वास्तविकता को त्वरित एवं विश्वसनीय रूप से सत्यापित किया जा सकता है। m Aadhaar एप्लीकेशन को शीघ्र ही HHT डिवाइस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे आरक्षित टिकटो एवं पहचान पत्रों के दुरुपयोग को रोकने तथा यात्रियों की वास्तविक पहचान सुनिश्चित की जा सके।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News