एम गोपाल रेड्डी होंगे एमपी के नए मुख्य सचिव

भोपाल।
1985 बैच के आईएएस ऑफिसर और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे।राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी पदस्थ किया है।   इसी के साथ गोपाल रेड्डी का प्रदेश का अगला मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया है। रेड्डी को ओएसडी बनाए जाने के आदेश जारी हो गए हैं। वे 1 अप्रैल से अपना पदभार संभालेंगे । वे वर्तमान मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती का स्थान ग्रहण करेंगे ।मोहंती 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। वह विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।

M Gopal Reddy का कार्यकाल 6 महीना का रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ केंद्र से एक्सटेंशन का अनुरोध कर सकते हैं। इससे पहले भाजपा सरकार में आर. परशुराम और बीपी सिंह को एक्सटेंशन दिया जा चुका है। 1985 बैच के अफसर एम. गोपाल रेड्डी मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसेमंद अफसरों में शुमार हैं और अभी हर महत्वपूर्ण बैठकों में भी वे हिस्सा लेते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News