बिजली संबंधी समस्या से हैं परेशान, तो आपके लिए है यह जरूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट|
मध्य प्रदेश में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर आम आदमी आये दिन दो-चार होता रहता है| दफ्तर-दफ्तर भटकने पर भी उनकी समस्या हल नहीं हो पाती| अब लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण होगा| मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में विद्युत देयकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए वितरण केन्द्र स्तर पर शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 1 से 15 सितंबर तक किया जाएगा।

इस समस्याओं का होगा समाधान
इन शिकायत निवारण शिविरों में बिजली बिल संबंधित शिकायतें- जिनमें समय पर बिल वितरण नहीं होना, बिल प्राप्त नहीं होना, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होना, ऑनलाइन बिल जनरेट नहीं होना और ऑनलाइन पेमेंट अपडेट नहीं होना है। इसके साथ ही लॉकडाउन के संदर्भ में घोषित राहत प्रदान नहीं किया जाना, मीटर संबंधी शिकायतें- जिनमें समय पर रीडिंग नहीं होना, गलत रीडिंग, देरी से रीडिंग होना, ट्रांसफार्मर संबंधी, विद्युत प्रदाय संबंधी और नवीन कनेक्शन संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News