मध्यप्रदेश : महंगाई का एक और झटका-सांची ने कई उत्पादों के बढ़ाए दाम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लगातार बढ़ रही महंगाई का एक और जोरदार झटका मध्यप्रदेश में सांची दुग्ध उत्पाद के ग्राहकों को लगा है, आज यानि शुक्रवार से सांची के उत्पाद महंगे हो गए हैं। लगभग कई प्रोडक्ट पर यह दाम 5 रुपये तक बढ़ाए गए, एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने इन दामों में इजाफा किया है, जिन प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए गए है उनमें सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, छाछ, लस्सी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें… कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 3% महंगाई भत्ते में वृद्धि, नगद मिलेगा 4 महीने का एरियर, पेंशन पर अपडेट

हालांकि पिछले कुछ दिनों से सांची के उत्पाद बूथ में नहीं मिल रहे थे तभी यह कयास लगाया जा रहा था कि आने वाले दिनों में इनके दाम बढ़ सकते है, वही कुछ दिन पहले ही दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े थे। जिन उत्पादों के दाम बढ़ाए गए है उनमें 100 ग्राम श्रीखंड 25 के बजाय अब 30 रुपए, 200 एमएल फ्लेवर्ड मिल्क 25 से बढ़कर 30 रुपए, 250 ग्राम पेड़ा 90 से बढ़कर 100 रुपए, 500 ग्राम पेड़ा 170 से बढ़कर 190 रुपए , 200 ग्राम सादा  दही 20 से बढ़कर 25 रुपए, 400 ग्राम दही पॉली पैक 25 से बढ़कर 30 रुपए, 200 ग्राम पनीर 75 से बढ़कर 80 रुपए, 500 एमएल सादा मठा 12 से बढ़कर 15 रुपए, 100 ग्राम बटर 46 से बढ़कर 52 रुपए, 1 किग्रा गुलाब जामुन 200 से बढ़कर 220 रुपए कर दिए गए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur