मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : कमलनाथ ने दिए किए ये बड़े वादे, युवाओं महिलाओं बच्चों आदिवासियों और गौधन के लिए वचन

Kamalnath

MP Election 2023/Kamal Nath : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले ही कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के नाम एक पत्र लिखकर वादा किया कि 1 जनवरी 2024 से उनके खाते में नारी सम्मान योजना की राशि आने लगेगी। उन्होने कहा कि ये पत्र ही मेरा वचन और गारंटी है। इस तरह वो प्रतिदिन कांग्रेस के वचन पत्र में लिखे वचन और योजनाओं को दोहरा रहे हैं और जनता से खुशहाली लाने का वादा कर रहे हैं।

कमलनाथ ने युवाओं के लिए दिए ये वचन

एक बार फिर कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि वो युवाओं के लिए दिए गए अपने वचनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने लिखा है कि “खुशहाल युवा–खुशहाल मध्यप्रदेश” का लक्ष्य पाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार– युवाओं की मांग अनुसार मध्यप्रदेश में “सरकारी भर्ती का कानून” बनाएंगे। प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में हुए “घोटालों की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच” कराएगी। इसके लिए भर्ती जांच आयोग बनाएंगे। घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को “कठोर दण्ड” सुनिश्चित करेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा। सरकार के “2 लाख रिक्त पदों की भर्ती” वार्षिक कैलेंडर जारी करके करेंगे। ग्राम स्तर के “नए 1 लाख पद बनाकर नौकरी” देंगे। “भर्ती परीक्षाओं के शुल्क में 100% की छूट” देंगे। युवाओं के लिए “1000 करोड़ रुपए का स्टार्ट अप फंड” बनाएंगे। रुपए “5 लाख करोड़ का वास्तविक निवेश” धरातल पर लायेंगे और “1000 नई औद्योगिक इकाइयां और 1 लाख एमएसएमई” प्रारंभ कराएंगे। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों में वेतन अंशदान सरकार देगी। स्मार्ट युवा मार्ट, स्माल स्मार्ट मार्ट, ग्रामीण औद्योगिक पार्क और किसान सुपर मार्केट योजनों से युवाओं को रोजगार व स्व– रोजगार देंगे। सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए “वर्दी मेरा अभिमान कार्यक्रम” चलाएंगे। युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग देंगे।”

गौधन के लिए दिए वचन

उन्होने कहा कि गौधन के लिए दिए गए अपने वचनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होने लिखा है कि “”गौ धन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास” के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार– 1000 गौ शालाओं का निर्माण कर गौ माताओं को घर दिया था। अब फिर से “गौ–धन मिशन” शुरू करेंगे। नवीन गौ शालाएं बनाएंगे। “गौ ग्रास” का अनुदान बढ़ाएंगे। “गौ संरक्षण निधि” बनाएंगे। हर घर से सहयोग लेंगे। “गौ प्याऊ” बनाएंगे। “नंदनी गौ धन योजना” शुरू करेंगे और 2 रुपया किलो से गोबर खरीदी शुरू करेंगे। गौ काष्ट, दीया, अगरबत्ती, मूर्ति, जैविक खाद आदि का उत्पादन स्व सहायता समूहों के माध्यम से करेंगे। श्वेत क्रांति मिशन शुरू करेंगे और सहकारी क्षेत्र में दूध खरीदी पर 5 रुपए लीटर बोनस देंगे। मध्यप्रदेश के सांची ब्रांड को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। गौ पालकों को हर साल राज्य गोपाल श्री सम्मान से सम्मानित करेंगे। गौ सेवको के प्रशिक्षण कार्यक्रम कर नंदिनी गौ धन योजना से जोड़ेंगे। नंदिनी मोबाइल ऐप बनाएंगे।  गौ सेवा से मध्यप्रदेश में सुख–समृद्धि आएगी, खुशहाली आएगी।”

आदिवासियों के लिए वचन

वहीं उन्होने ट्वीट करते हुए आदिवासियों के लिए भी अपने वचन दोहराए। उन्होने कहा कि “खुशहाल आदिवासी – खुशहाल मध्यप्रदेश” हमारा विजन है और इसके लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार– नए आदिवासी विकास खंड बनाने के प्रस्ताव मंजूर करेगी और आदिवासी उपयोजना को अधिनियम का स्वरूप देगी। वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को जमीन के पट्टे देंगे। पेसा कानून को अक्षरशः लागू करेंगे। गौंडी और भीली भाषा को संविधान में शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर करेंगे और इन्हें क्षेत्र के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे। उत्सव के लिए विश्व आदिवासी दिवस और सभी आदिवासी महानायकों के दिवसों पर अवकाश देंगे। आदिवासी देवस्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आष्ठान योजना पुनः प्रारंभ करेंगे। आदिवासी नायकों की विशाल प्रतिमा स्थापित करेंगे। परिवार में जन्म और मृत्यु से जुड़े कार्यक्रमों के लिए अनाज सहायता देंगे। ग्रामों के लिए बर्तन बैंक बनाएंगे। क्रियाकर्म हेतु भूमि देंगे। भगोरिया उत्सव को राजकीय भगोरिया उत्सव के रूप में मान्यता देंगे। महुआ उत्सव मनाएंगे। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सुविधाओं के साथ देंगे। अंग्रेजी मीडियम के राज्य नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और आदिवासी विश्वविद्यालय शुरू करेंगे। छात्रवृति के भुगतान का अधिकार अधिनियम बनाएंगे। सरकारी सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे,पदोन्नति देंगे। स्वरोजगार के लिए रानी दुर्गावती योजना पुनः प्रारंभ करेंगे। रोजगार गारंटी के तहत 150 दिवस तक का रोजगार हर साल देंगे। न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार देंगे। तेंदूपत्ता की मजदूरी 4 हज़ार रुपए प्रति बोरा देंगे और  बादल भोई मिलेट व लघु वनोपज मिशन प्रारंभ करेंगे।”

बच्चों के लिए वचन

बच्चों की खुशहाली का वादा करते हुए कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि ”खुशहाल बचपन से खुशहाल मध्‍यप्रदेश” के नव-निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं। बच्‍चे पढ़ें और आगे बढ़ें – यह कांग्रेस का संकल्‍प है। आंगनबाडियों एवं शालाओं में बच्‍चों की उपस्थिति में मध्‍यान्‍ह भोजन स्‍व-सहायता समूहों एवं रसोईयों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। कांग्रेस सरकार – रसोईयों के मानदेय को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 6 हजार रूपये करेगी। मध्‍यान्‍ह भोजन से जुड़े  स्‍व-सहायता समूहों एवं रसोईया बहनों का परिवार सहित 25 लाख रूपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा एवं 10 लाख रूपये के दुर्घटना बीमा का लाभ देगी। समूह की बहनों एवं रसोईयों को नारी सम्‍मान योजना के तहत 1500 रूपये सम्‍मान निधि व 500 रूपये में गैस सिलेण्‍डर का लाभ दिया जाएगा। ठेका प्रथा को बदलकर मध्‍यान्‍ह भोजन के कार्य की जवाबदारी समूहों को दी जाएगी। खाद्यान्‍न एवं राशि प्रदाय की व्‍यवस्‍था को मांग अनुसार सुधारकर माह में निश्चित तिथि पर शीघ्र वितरित करने की ठोस व्यवस्था करेंगे। पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या की पंजीकृत उपस्थिति को मान्य करने व छात्र भोजन दर की राशि के बढ़ाने हेतु प्रस्‍ताव को मंजूर करेंगे ताकि समूहों के बढ़ी हुई राशि की मांग पूर्ण हो सके। मध्‍यान्‍ह भोजन व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्‍टाचार एवं कमीशनखोरी की व्यवस्था को सख्ती से रोकेंगे। स्व सहायता समूह और रसोइया बहनों की सभी मांगों पर न्‍याय पूर्ण व्यवस्था करेंगे।”

मध्य प्रदेश के हर परिवार को खुशहाल बनाने का वचन

कमलनाथ ने कहा कि “मध्यप्रदेश के हर परिवार को “खुशहाल परिवार” बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार –  हर घर को रोशन करने के लिए 100 यूनिट का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ करेगी। इलाज की सुविधा देने के परिवार का 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा कराएगी। 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएगी। बहनों को 1500 रुपया प्रतिमाह नारी सम्मान योजना में देगी। महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। पेयजल और स्वास्थ्य का अधिकार देगी। हर जरूरतमंद को अनाज देकर भोजन का अधिकार सुनिश्चित करेगी। बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा की व्यवस्था देगी। पढ़ो–पढ़ाओ योजना में 500 रुपए से 1500 रुपए प्रतिमाह देगी। मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को 2.51 लाख रुपए के हित लाभ देगी। बेटी विवाह योजना में विवाह सहायता 1 लाख 1 हजार देगी। दिव्यांग, विधवा और बुजुर्गों की पेंशन को 1200 रुपए करेगी। “खुशहाल परिवार से खुशहाल मध्यप्रदेश का नव निर्माण” होगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News