भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धांत मलैया बीजेपी छोड़ने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मलैया आज शाम तक इस बात की घोषणा कर सकते हैं। वह पार्टी में हो रही उपेक्षा को लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… भोपाल : महिला को ब्लेड मारने का मामला, आरोपी पर NSA की कार्रवाई के आदेश, SIT भी गठित
बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार में लंबे समय तक मंत्री रहे जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया पार्टी को टाटा करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ की मां डॉ सुधा मलैया भी बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है। दरअसल सिद्धार्थ पिछली बार दमोह विधानसभा उपचुनाव में पिता या खुद के टिकट न मिलने से नाराज थे और उन्होंने प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। हालांकि बीजेपी ने मान मुनव्वल करके उनको मना लिया था। लेकिन उसके बाद पार्टी चुनाव हार गई। चुनाव में भितरघात के आरोप में सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। इतना ही नहीं, जयंत मलैया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अभाना मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल के अध्यक्ष संतोष रोहित, दमयंती मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी और भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत जयंत मलैया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, हैरत की बात यह है कि इन पांचों मंडल अध्यक्षों को उपचुनाव के डेढ़ साल बीतने के बाद भी आज तक बहाल नहीं किया गया है। लंबे समय से खबरें आ रही थी कि सिद्धार्थ मलैया पार्टी को अलविदा कह सकते हैं और संभवत आज शाम को इसकी औपचारिक घोषणा हो जाएगी।