BJP मध्य प्रदेश को मिला नया अध्यक्ष, हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सर्वसम्मति से लगी मुहर

BJP MP को हेमंत खंडेलवाल के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है आज 1 जुलाई को अध्यक्ष पद के दावेदार नेता नामांकन फॉर्म भरे गए, निर्वाचन के लिए केवल एक ही नाम हेमंत खंडेलवाल का सामने आया और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। 

मध्य प्रदेश BJP को आज मंगलवार 1 जुलाई को नया अध्यक्ष मिल गया है , बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल के नाम पर सर्व सम्मति से फैसला हुआ जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, वे निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का स्थान लेंगे।

मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनव प्रभारी बनाया गया था जबकि सांसद सरोज पांडे चुनाव पर्यवेक्षक थीं, निर्धारित समय पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, हेमंत खंडेलवाल भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, उनका नामांकन फॉर्म मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने भरवाया।

निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना के मुताबिक आज 1 जुलाई की पूरी प्रक्रिया रात 8: 30 बजे तक संपन्न होनी थी, लेकिन केवल एक ही नामांकन केवल हेमंत खंडेलवाल का होने के कारण मतदान की स्थिति नहीं बनी और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया।

ये कहा पर्यवेक्षक सरोज पांडे ने 

निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक बनाई गई सरोज पांडे भी भाजपा कार्यालय पहुंचीं उन्होंने कहा हमारे यहाँ लोकतंत्र है, इसी व्यवस्था के तहत निर्वाचन हो रहा है , जल्दी ही नाम सामने आएगा।

हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे भाजपा कार्यालय 

वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल का नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे है, वे भी कार्यालय पहुंच गए हैं, उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन वे बिना कुछ बोले सीधे कार्यालय के अन्दर चले गए।

गोपाल भार्गव को भरोसा मतदान की स्थिति नहीं बनेगी 

वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा दो घंटे में नाम सामने आ जायेगा कि कौन है प्रदेश अध्यक्ष बन रहा है, मैं कोई पूर्वानुमान नहीं लगाना चाहता , भाजपा अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है मेरा लम्बा अनुभव रहा है हम पार्टी के मंशानुरूप फैसले लेते हैं, मुझे लगता है चुनाव की नौबत नहीं आयेगा।

पवैया बोले, प्रक्रिया के गर्भ में क्या है जल्दी मालूम चल जायेगा 

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो निर्धारित प्रक्रिया है वो पूरी होगी और जब ये होजायेगा तो गर्भ में क्या है ये पता चल जायेगा, उन्होंने कहा अभी कोई ऐसा अल्ट्रा साउंड मशीन नहीं बनी है कि हम गर्भस्थ रहस्य को बता सकें।खबर अपडेट हो रही है।

भूपेंद्र सिंह बोले समन्वय भी लोकतंत्र का एक हिस्सा  

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समन्वय भी लोकतंत्र का ही हिस्सा होता है, लोकतांत्रिक पद्धति से अध्यक्ष का निर्वाचन होता है हमारे यहाँ सर्व सम्मति से निर्णय लेने की परंपरा है , अब प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जल्दीही नाम की घोषणा हो जाएगी। खबर अपडेट हो रही है।

ये कहा सुरेश पचौरी ने 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है यहाँ की कार्य प्रणाली सुनियोजित तरीके से चलती है इसी प्रक्रिया से प्रदेश अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा । 

हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध चुने गए BJP प्रदेश अध्यक्ष 

ये कहा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने 

मोहन यादव और वीडी शर्मा ने भरवाया हेमंत खंडेलवाल का नामांकन फॉर्म  


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News