MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मध्यप्रदेश: भोपाल में BJP की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक- विधानसभा चुनाव 2023 पर मंथन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मध्यप्रदेश: भोपाल में BJP की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक- विधानसभा चुनाव 2023 पर मंथन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली, इस बैठक में सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री, हितानन्द शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी मौजूद रहे, वही भाजपा के सभी प्रकोष्ठ और मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य भी बैठक में शामिल हुए, मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावों की रणनीति बनाने भाजपा ने यह बैठक बुलाई थी,
बैठक में भाजपा के 7 मोर्चा और 17 प्रकोष्ठ के संयोजक व सह-संयोजको को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस दिग्विजयमय, आशुतोष बने NSUI अध्यक्ष

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि शनिवार को बीजेपी एमपी के सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक थी, जिसमें एक सत्र हुआ है दूसरे सत्र की बैठक होनी है, इस बैठक के माध्यम से नीचे तक के संगठन को मजबूत करने का प्रयास है, वही मोर्चो, प्रकोष्ठों के लिए अलग अलग जिम्मेदारिया हैं उसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है अन्य योजनाओं को भी तैयार करना है, जिसके लिए चर्चा होगी, इसके साथ ही बीजेपी सोशल मीडिया के मामले में आगे बढी है उसके लिए आईटी की टीम को बधाई दी गई है और खुद मुरलीधर राव सोशल मीडिया कर्मियों से मीट भी करने वाले हैं।