भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ की नाराजगी के बाद हंगामा जारी है, सोमवार को भी भोपाल में पीसीसी के सामने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रभारी जेपी धनोपिया का पुतला दहन किया, भोपाल विदिशा के वार्ड 18 के कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने ही पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि मनोज खींची जो की जेपी धनोतिया रिश्तेदार है उनको टिकट दिया गया है वही कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ का आरोप है कि जेपी धनोपिया ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से फोन बदतमीजी से बात की वही लंबे समय से सक्रिय संतोष कुशवाहा का नाम सभी जगह फाइनल किया गया था उसके बावजूद संतोष कुशवाहा का टिकट काट दिया गया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें… CM शिवराज का ऐलान- बालाघाट के लांजी में एनकाउंटर करने वाली टीम को “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन”
वही बीजेपी के पूर्व पार्षद बलवीर यादव का भी इस बार टिकट न मिलने पर दर्द झलका है, भोपाल में वार्ड 6 से दावेदारी कर रहे बलवीर यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘हम जानवर है खूंटे से बंधे है’ उन्होंने बीजेपी पार्टी पर उठाए सवाल –
टिकट देने से पहले पूछा जाता है ज्यादा खर्च कौन करेगा, कौन दारू बांटेगा, कभी टिकिट देते समय योग्यता को नहीं रखा जाता ऊपर, ऐसा लगता है पार्टी नहीं गिरोह है, और हम जानवरो बता दिया जाता है कि तुम्हारा मालिक यह है। फिलहाल लगातार नाराजगी और प्रदर्शन लगातार जारी है।