मध्यप्रदेश निकाय चुनाव: BJP विधायकों को मेयर का टिकिट मिलेगा या नहीं, आज होगा फैसला

mpbjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लगातार बैठकों में महामंथन के बाद भी बीजेपी अपने महापौर प्रत्याशी के नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाई है, उम्मीद जताई जा रही थी कि रविवार को पार्टी अपने महापौर प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर सकती है लेकिन बेसब्री से इंतजार के बावजूद यह लिस्ट जारी नहीं की गई, माना जा रहा है कि कुछ नामों को लेकर पार्टी में उठापटक की स्थिति बनी हुई है और यही कारण है कि प्रदेश के कुछ नेता और केंद्र के कुछ दिग्गजों के एकराय ना होने के चलते नाम अभी तक घोषित नहीं किए गए है, हालांकि नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अपने महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : BJP की नगर निगम महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार, आज जारी होने की उम्मीद

सूत्रों की माने तो बीजेपी में 16 नगर निगम में से महापौर पद के आधे प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं, महानगरों में कुछ नामों पर स्थिति गहमागहमी भरी है और आज इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में दिल्ली रवाना हो रहे है। गृह मंत्री अमित शाह से इसी मुद्दे पर सीएम चर्चा करेंगे। बीजेपी ने पहले विधायकों को मेयर प्रत्याशी न बनाने का फैसला किया था लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी इस फैसले को बदल सकती है। फिलहाल सीएम शिवराज की आज अमित शाह से मुलाकात के बाद यह तय होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur