MP CM Mohan Yadav Orders: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने बुधवार को शपथ लिया। जिसके बाद उन्होंने दो फैसले जारी किए है। उन्होंने धार्मिक और अन्य स्थानों पर अवैध रूप से प्रयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आपको बता दें यह आदेश उन लाउडस्पीकर और डीजे पर लागू होगा जो कि अनुमानित डेसीबेल से ज्यादा पर बजाए जा रहे हैं। वहीं इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के आधार पर लिया गया है।
बिना अनुमति के तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पूरी तरह से प्रतिबंधित
आपको बता दें नवनियुक्त सीएम मोहन यादव ने निय के विरूद्ध तेज आवाज में बिना किसी अनुमति के बजने वाले लाउस्पीकर और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। वहीं इसकी जांच के लिए उड़नदस्ते का भी गठन करने का निर्णय लिया गया है। ये उड़नदस्ते औचक रूप में धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग में लाई जाने वाली लाउडस्पीक और डीजे का निरीक्षण करेंगे। जिसकी रिपोर्ट अधिकतम 3 दिनों में संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष की हुई निुयक्ति
इसी के साथ राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। आपको बता दें राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में डॉ. राम कृष्ण कुसमारिया की नियुक्ति हुई है।