CM mohan yadav return uk germany tour : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंग्लैंड और जर्मनी का टूर ख़त्म कर लौट आये, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश दूध उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है यहाँ हम दूध उत्पादन पर भी सुविधाएँ दूध उत्पादकों को दे रहे हैं इस सेक्टर पर भी हमारी बात हुई है। उन्होंने मीडिया के सामने वो तीन तरीके भी बताये जिसके आधार पर निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है।
सीएम डॉ मोहन यादव के ख़ुशी जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में दूध उत्पाद जैस चीज, मक्खन आदि के लिए पोलैंड की कंपनी पीपीएच तेमर ने इसमें रुचि दिखाई है वो जल्दी है मध्य प्रदेश में निवेश करने आएगी उनसे दो चक्र की बात हो गई है और लगभग वे तैयार हैं।
सिर्फ भारी उद्योग की नहीं सभी सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव
इसके अलावा आईटी सेक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी कई कम्पनियों ने रुचि दिखाई है, इनसे राउंड टेबल चर्चा हुई है और वे मध्य प्रदेश में निवेश के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि माइनिंग, ऊर्जा, सेमी कंडक्टर हेल्थ, मेटल से जुड़े सेक्टर में हमें अच्छा रिस्पोंस मिला है इसमें हमें कई हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हमें मिल गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, हम जब उद्योग की बात करते हैं तब केवल भारी उद्योग की बात नहीं कर रहे इसमें लघु उद्योग, कुटीर उद्योग सहित अन्य कई ऐसे उद्योग धंधों की बात कर रहे हैं जहाँ से रोजगार का सृजन किया जा सकता है।
इन्वेस्टर्स को दिए ये तीन तरह के ऑफर
मुख्यमंत्री ने कहा हमने निवेश के लिए तीन तरह के ऑफर निवेशकों को दिए हैं, हमने कहा कि ऐसे निवेशक जो मध्य प्रदेश में निवेश कर व्यापार व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं और रोजगार देना चाहते हैं हमने इनको भी आमंत्रित किया है, इसके अलावा ऐसे निवेशक जो शुरुआत तो कर सकते हैं लेकिन आगे के लिए वे आर्थिक रूप से क्षमता नहीं रखते वे भारतीय उद्योगपतियों के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं और तीसरे प्रकार का ऐसा ऑफर दिया है कि यदि आपके पास ना जॉइंट वेंचर में काम करने की क्षमता है और ना आपके पास अन्य कोई क्षमता है तो वे अपनी टेक्नॉलोजी से हमरे निवेशकों से हाथ मिला सकते है।
इन तीन तरीकों से निवेशक कर सकते हैं मध्य प्रदेश में निवेश
सुनिए क्या बोले सीएम मोहन यादव @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @eoiberlin @meaindia @investindia @IndoGerman @ficci_india @MPIDC @Industryminist1 #GISMP2025 #InvestMPinGermany #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh… pic.twitter.com/oheR6f3Jw2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 30, 2024
डेयरी उत्पाद के क्षेत्र में जल्द मिल सकता है मध्य प्रदेश को बड़ा निवेश
बोले सीएम मोहन यादव "पोलैंड की कंपनी के साथ हुई इसे लेकर चर्चा", IT सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी कही यह बात@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @eoiberlin @meaindia @investindia @IndoGerman @ficci_india… pic.twitter.com/1XU80g6fin
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 30, 2024
माइनिंग, ऊर्जा, सेमी कंडक्टर, हेल्थ, मेटल में दिखाई निवेशकों ने रुचि
बोले सीएम मोहन यादव "इन क्षेत्रों में मिले मध्य प्रदेश सरकार को निवेश के प्रस्ताव"@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @eoiberlin @meaindia @investindia @IndoGerman @ficci_india @MPIDC @Industryminist1 #GISMP2025… pic.twitter.com/FLXfmaCajq
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 30, 2024
केवल हेवी इंडस्ट्री नहीं सरकार के लिए हर सेक्टर हर उद्योग महत्वपूर्ण
बोले सीएम मोहन यादव "हमारी ऊर्जा को लेकर तैयारी भविष्य के उद्योगों को दृष्टिगत रखते हुए"@CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @eoiberlin @meaindia @investindia @IndoGerman @ficci_india @MPIDC @Industryminist1… pic.twitter.com/9vrxeoWSop
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 30, 2024