भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक तंखा सोमवार को नामांकन फार्म दाखिल करेंगे, गौरतलब है कि राज्यसभा तीन सीटें 29 जून को खाली हो रही है, जिसके तहत 10 जून को चुनाव की तारीख घोषित हो गई है, राज्यसभा चुनाव के तहत नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने विवेक तंखा का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के लिए घोषित किया है। राज्यसभा चुनाव के तहत एआईसीसी रविवार शाम तक उम्मीद्वारों की सूची जारी कर देगा।
यह भी पढ़ें…. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा BJP का तंज
राज्यसभा चुनाव के तहत जारी कार्यक्रम
जारी कार्यक्रम के अनुसार 31 मई तक नामकंन फार्म लिए जाएंगे। इसके बाद 3 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 10 जून को चुनाव होंगे, बताया जा रहा है कि मतदान कराना पड़ा तो 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम को मतगणना की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सदस्य है। इसमें 127 सदस्य भाजपा, 96 कांग्रेस, 2 बहुजन समाजवादी पार्टी और 1 समाजवादी पार्टी और 4 निर्दलीय सदस्य है। वहीं प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें है, जिनमें से 8 सीटें भाजपा और 3 सीटें कांग्रेस के पास है। इनमें से ही 3 सीटें 29 जून को खाली हो रही है। इसमें भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उइके और कांग्रेस से विवेक तंखा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। विधायकों के मौजूदा संख्या बल के अनुसार दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस को ही मिलने की संभावना है।