मध्यप्रदेश : कांग्रेस घेरेगी राजभवन, महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन

mp congress

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस राजभवन का घेराव करने जा रही है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में राजभवन का घेराव किया जाना तय किया गया है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : भोपाल में ‘नेशनल हेराल्ड’ प्रॉपर्टी की होगी जांच, हो सकती है सील

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस द्वारा कल 5 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे शांतिपूर्ण तरीके राजभवन का घेराव किया जायेगा। घेराव कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि राजभवन घेराव कार्यक्रम के तहत कल 5 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे कांग्रेसजन महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि और इन वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां और कांग्रेस के झंडे लेकर रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने पहुंचेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur