मध्यप्रदेश- बढ़ रहे कोरोना के मामलें, निपटने सरकार की व्यवस्था दुरुस्त, बरते सतर्कता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है हालांकि मध्यप्रदेश में भी पिछले 24 घंटों में 31 नये केस सामने आए है, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग ने मध्‍यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से अपील की है उन्होंने कहा की सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है इसके साथ ही सबसे बेहद जरूरी है, वैक्सीन लगवाना, सभी लोग वैक्सीन लगवाए, और कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते, भले ही कोरोना के मामलें बढ़ रहे हो लेकिन घबराने की बात नहीं है सरकार अलर्ट मोड पर है और सभी इंतजाम पहले से की किए गए है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें।उन्होंने कहा की पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आये हैं, 8 हज़ार टेस्ट किए हैं। वैक्सिनेशन समेत सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हैं। चिंता की बात नहीं है, लेकिन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है, वैक्सीन बड़ा हथियार है।

यह भी पढ़ें… दो साल बाद सरकारी डाक्टर्स की समर वेकेशन लीव शुरू, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मरीजों की बढ़ी परेशानी

वही भोपाल में रविवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के घर पहुंचे कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह की मुलाकात पर मंत्री सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि जब एकता नहीं होती, जब सच नहीं होता, वही दिखाना पड़ता है। लड्डू खिलाने से मतभेद दूर नहीं होंगे। अजय सिंह वही हैं, जो चौधरी राकेश को कहते थे इनकी तरफ देखूंगा भी नहीं। चौधरी राकेश राम का विरोध करने वाली कांग्रेस की तरफ फिर क्यों चले गए।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur