भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है हालांकि मध्यप्रदेश में भी पिछले 24 घंटों में 31 नये केस सामने आए है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से अपील की है उन्होंने कहा की सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है इसके साथ ही सबसे बेहद जरूरी है, वैक्सीन लगवाना, सभी लोग वैक्सीन लगवाए, और कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते, भले ही कोरोना के मामलें बढ़ रहे हो लेकिन घबराने की बात नहीं है सरकार अलर्ट मोड पर है और सभी इंतजाम पहले से की किए गए है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें।उन्होंने कहा की पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आये हैं, 8 हज़ार टेस्ट किए हैं। वैक्सिनेशन समेत सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हैं। चिंता की बात नहीं है, लेकिन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है, वैक्सीन बड़ा हथियार है।
Home मध्यप्रदेश भोपाल मध्यप्रदेश- बढ़ रहे कोरोना के मामलें, निपटने सरकार की व्यवस्था दुरुस्त, बरते...