मध्यप्रदेश : डॉ अजय सिंह बने भोपाल एम्स के नये डायरेक्टर

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में नये  डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की नियुक्ति की गई है, हालांकि यह नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर की गई है। डॉ अजय सिंह फिलहाल नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर हैं। केन्द्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। फिलहाल सात महीने बाद भोपाल एम्स में डायरेक्टर की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें… दमोह : जब दुल्हन ने किया विदा होने से इंकार, दूल्हे ने मंडप में ही किया ऐसा कांड !

कौन है डॉ अजय सिंह 

डॉ. अजय सिंह ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एमबीबीएस और एमएस करने के बाद वे KGMU में ही पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी रह चुके हैं। अब उन्हें एम्स भोपाल का डायरेक्टर बनाया गया है। एम्स भोपाल के डायरेक्टर से डॉ.सरमन सिंह का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो गया था। डॉ.सरमन सिंह के रिटायरमेंट के बाद एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ.नितिन नागरकर को भोपाल एम्स का भी प्रभार दिया गया था। अब केन्द्र सरकार ने करीब सात महीने बाद डॉ.अजय सिंह को डेप्युटेशन पर 30 जून 2028 तक के लिए नियुक्त किया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News