बजट 2020: MP को 14000 करोड़ का नुकसान, कर्जमाफी समेत इन योजनाओं पर होगा असर

भोपाल।
केन्द्र की मोदी सरकार ने अपना दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया है। बजट पेश होने के बाद सबसे बड़ा झटका मध्यप्रदेश को लगा है। बजट में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के हिस्से से 14 हजार 233 करोड़ रुपए कटौती कर दी है, जो अब तक की सबसे ज्यादा कटौती बताई जा रही है।माना जा रहा है कि इसका असर मार्च-अप्रैल में आने वाले मध्य प्रदेश के बजट पर पड़ेगा।क्योंकि कटौती उस वक्त की गई है जब कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरु होने वाला है, हालांकि राज्य सरकार इस कटौती की भरपाई केंद्र के अंशदान से चलने वाली योजनाओं की राशि में कटौती करके कर सकती है।जिसके तहत कुछ योजनाएं बंद भी की जा सकती हैं।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्से में भारी कटौती कर दी। चालू वित्तीय वर्ष में इन करों में मप्र को 14 हजार 233 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय करों का हिस्सा एक फीसदी कम कर दिया गया है। अभी तक यह 42 फीसदी था, जो अगले वित्तीय वर्ष के लिए 41 फीसदी होगा। वित्तीय वर्ष 2019-20 में सीधे तौर पर 11 हजार 556 करोड़ राशि और कम मिलेगी। पिछले बजट में ही केंद्र सरकार ने 2677 करोड़ रुपए कम कर दिए थे। इस वित्त वर्ष के अब बचे हुए दो माह फरवरी और मार्च से पहले उन्होंने बड़ी राशि और घटा दी। इस कटौती का सीधा असर राज्य में चल रहीं राजस्व योजनाओं पर पड़ना तय है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News