मध्यप्रदेश : आईएएस के साथ मारपीट, कांग्रेस बोली, “माफियाओं को बीजेपी की पूर्व मंत्री का संरक्षण”

indore crime News

भोपाल, हरप्रीत रीन। धार के कुक्षी एसडीएम आईएएस नवजीवन पवार के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि धार जिले में शराब माफियाओं का नियंत्रण बीजेपी की पूर्व मंत्री कर रही है और उन्हीं के इशारे पर आईएएस के साथ मारपीट हुई है। धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब को पकड़ने गए आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार के साथ शराब माफियाओं ने मारपीट की और नायब तहसीलदार राजेश भिङे को बांधकर ले गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद नायब तहसीलदार को छुड़ाया गया। बताया जा रहा है कि इन शराब माफियाओं को प्रदेश की एक पूर्व मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : स्कूल बस, टैक्सी सहित सभी सिटी बसों में लगेगा पैनिक बटन, इसे दबाते ही फौरन पहुंचेगी पुलिस

मध्यप्रदेश में धार जिला शराब माफियाओं के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां से शराब की सप्लाई गुजरात होती है और हर बार सरकार के दावों के बावजूद तस्करी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शराब माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है, इसका उदाहरण मंगलवार की सुबह दिखा जब अवैध शराब की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश भिङे की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur