MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल, अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर “राशन के साथ पोषण भी” मिलेगा

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि सरकारी राशन की दुकानों को पोषण केंद्रों में बदलने की यह एक अभिनव पहल है। इसका उद्देश्य लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है।
मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव पहल, अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर “राशन के साथ पोषण भी” मिलेगा

जनता के हित का ध्यान रखते हुए नवाचारों को अपनाने वाली मध्य प्रदेश सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए अभिनव पहल की है, सरकार ने फैसला लिया है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन के साथ साथ पोषण भी मिलेगा, इसके लिए प्रदेश के कई शहरों में दुकानों को चिन्हित कर व्यवस्था शुरू की गई है।

उपभोक्ताओं के हित में और उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए शासन द्वारा नवाचार किया जा रहा है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद और अन्य पोषण सामग्रियाँ भी उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की गई हैं। इन दुकानों से जैविक उत्पाद भी उपलब्ध कराये जाने का भी लक्ष्य है।

इंदौर में 30, उज्जैन एवं सागर में 15-15 उचित मूल्य दुकानों का चयन 

इस योजना में इंदौर जिले में 30 चिन्हित उचित मूल्य दुकानों पर जन पोषण केन्द्र की स्थापना की गई है। इसी तरह उज्जैन एवं सागर में 15-15 उचित मूल्य दुकानों को जन पोषण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये दुकानों का चयन कर लिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा चयनित विक्रेताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उपभोक्ताओं ने की सरकार की पहल की सराहना

स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा उचित मूल्य दुकान पर उक्त सामग्री की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर की जा रही है। उनका कहना है कि राशन के साथ ही अन्य सामग्री भी एक ही जगह पर मिलने से अब दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। इस पहल के चलते उचित मूल्य की दुकानों पर जन पोषण केन्द्र शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को तो लाभ होगा ही साथ ही राशन डीलरों की आय में भी वृद्धि होगी और लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मिलेंगे।

जन पोषण केन्द्रों पर मिलेगा बाजरा, दालें, खाद्य तेल, सोयाबीन और डेयरी उत्पाद 

जन पोषण केन्द्रों में जैसे बाजरा, दालें, खाद्य तेल, सोयाबीन और डेयरी उत्पाद का भण्डारण कर उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट के प्रबंधन एवं निगरानी के लिये एक राज्य स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।

सरकार राशन डीलर्स को दे रही आसान लोन की सुविधा

बताया गया है कि जन पोषण केंद्रों में पोषण से जुड़े उत्पादों का भंडारण होगा। इन केंद्रों में राशन डीलर्स को आसान लोन की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही केंद्रों में डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर, बैंकिग कॅरसपोंडेंस बनाने की कार्यवाही भी जन पोषण केन्द्र पर की जा रही है।