भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गैंगस्टर एक्ट और ऑनलाइन गेमिंग पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट और जुआ एक्ट का दायरा बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है, उसमें धाराएं भी बना रहे हैं इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने और लग सकते हैं, ऐसा ही गैंगस्टर एक्ट पर भी काम चल रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन गेमिंग में बच्चों ने जान गवांई है, जिसके बाद अब सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के लिए जल्द ही एक्ट लाने जा रही है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की मानें तो राज्य सरकार ने इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। इससे ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की मानें तो राज्य सरकार ने इसका ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें…. इन कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, महंगाई भत्ते का आदेश जारी, जल्द मिलेगा लाभ
वही मध्यप्रदेश में सरकार गैंगस्टर एक्ट लाने की भी तैयारी कर रही है, यह एक्ट उत्तर प्रदेश में लागू है, इस अधिनियम में कुछ ऐसे अपराध शामिल किए गए हैं जिनमें संलिप्त होने वालों पर सामान्य अपराध की धाराओं के अलावा गिरोहबंद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा सकेगी। फिलहाल सरकार की मंशा है कि प्रदेश में न सिर्फ गुंडागर्दी, अपराधों में कमी लाई जाए वही इसके साथ ही प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग को भी नियंत्रण में रखा जाए ताकि देश का भविष्य यानि बच्चे इसका शिकार न बने।