मध्य प्रदेश में तबादलों की लिस्ट तेज से जारी हो रही हैं, सभी विभाग तबादला सूची को अंतिम रूप देकर उसकी घोषणा कर पद स्थापना आदेश जारी कर रहे हैं, गृह विभाग ने आज उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को पदोन्नति देकर उन्हें एडिशनल एसपी बनाने का आदेश जारी किया साथ ही एक और सूची डीएसपी के तबादलों की भी जारी की।
गृह विभाग ने 53 DSP के Transfer किये
गृह विभाग ने आज मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए, इस सूची में 53 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं सूची में उपपुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी, एसडीओपी, कार्यवाहक एसडीओपी,सहायक पुलिस आयुक्त, सीएसपी जैसे पदों पर विभिन्न इकाइयों के पदस्थ पुलिस अधिकारियों केनाम शामिल हैं।
पदस्थापना वाली जगह तत्काल ज्वाइन करने के आदेश
तबादला आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है, ये सभी नियमानुसार निर्धारित समयावधि में कार्यमुक्त होकर नई पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन करें और शासन को सूचित करें।








