भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार के गेहूं निर्यात पर पाबंदी लगाने के आदेश के बाद मध्यप्रदेश के किसानों के लिए शिवराज सरकार ने गेहूं को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया है कि सूबे मे सरकार प्रदेश के किसान भाइयों और बहनों से गेहूं की खरीदी 31 मई तक करेंगी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में 41 लाख 57 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो चुकी है।
यह भी पढ़ें…. MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पटवारी-पंचायत सचिव समेत 3 निलंबित, DEO को DPI का शोकॉज नोटिस
कृषि मंत्री पटेल ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में किसानों की सरकार है। किसानों का दु:ख दर्द समझने वाले मुख्यमंत्री स्वयं किसान के बेटे हैं और मैं स्वयं भी एक किसान हूं। हमारी सरकार आपका दुख दर्द अच्छी तरह समझती है इसलिए किसानों को किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है सरकार आपका एक-एक दाना खरीदेगी। मंत्री पटेल ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तिथि बढ़ाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के किसानों की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया है।
किसान भाईयों–बहनों के हित में गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।
अभी तक प्रदेश में 41 लाख 57 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर हो चुकी है, सरकार किसान भाईयों का एक-एक दाना खरीदेगी।
सभी किसान भाईयों की ओर से मान. CM श्री @ChouhanShivraj जी का आभार!
— Kamal Patel (मोदी का परिवार) (@KamalPatelBJP) May 15, 2022