मध्यप्रदेश : वो टेलर की हत्या नहीं बल्कि हिंदू की हत्या का ट्रेलर था-डॉ नरोत्तम मिश्रा

Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का उदयपुर की घटना को लेकर बयां सामने आया है, ग्वालियर में मातृशक्ति और व्यापारी वर्ग के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में वह टेलर की हत्या नहीं हुई थी बल्कि हिंदू की हत्या का ट्रेलर था तालिबानी पद्धति कश्मीर पश्चिम बंगाल केरल के बाद अब राजस्थान आ पहुंची है यह तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम है जेएनयू में जब नारे लगे थे भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह भारत की बर्बादी तक जंग हमारी जारी रहेगी तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा तो उनके समर्थन में सबसे पहले मिलने राहुल गांधी पहुंचे थे केजरीवाल पहुंचे थे वो तुष्टीकरण की राजनीति थी वह कहते हैं तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा और हमारी पार्टी और हम कहते हैं हम घर में घुस के मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा।

यह भी पढ़ें… धार : पति से फोन पर हुए विवाद के बाद पत्नी ने तीन बच्चों सहित खाया जहर, दो बच्चों की मौत

साथ ही डॉक्टर मिश्र ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप व्यापारी हो कश्मीर में जमा जमाया व्यापार तालिबानी पद्धति तुष्टीकरण की वजह से छोड़कर आए कमोबेश वही स्थिति अब पश्चिम बंगाल केरल के बाद राजस्थान आ पहुंची है आप व्यापारी हो दूरदर्शिता रखते हो खुद सोचिए। मातृशक्ति पर बोलते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जब हमारी बहन कंगना राणावत का घर टूट रहा था उस वक्त हमारी बहन कंगना राणावत ने कहा था कि उद्धव आज मेरा घर टूट रहा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा और आज हाल आपके सामने है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News