मध्यप्रदेश नंबर 1 नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने में दिखाया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आयुष्मान भारत निरामयम योजना को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मध्यप्रदेश की प्रसंशा की है और मध्यप्रदेश “नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं (best performance in innovation) को अपनाने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य” चुना गया है। यह वहीं मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत विस्तार और लाभार्थियों को निशुल्क गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के अनुकरणीय कार्य एवं प्रगति को सराहया गया व राज्य को वर्ष 2021-22 में “नवाचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य” के रूप में चुना गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”