मध्यप्रदेश : भोपाल के नामी स्कूल में धर्म परिवर्तन कराने का अभिभावक ने लगाया आरोप

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ स्थित एक नामी स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, आरोप लगाने वाले अभिभावक निर्मल शिंपी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन, पुलिस से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक की है। निर्मल शिंपी का कहना है कि कुछ साल पहले उन्होंने मुस्लिम लड़की से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की थी जिसके बाद उनका एक बेटा है, दंपति ने आने बेटे को शहर के प्रतिष्ठित बिल्ला बॉन्ग स्कूल में डाला लेकिन स्कूल में आईटी विभाग के एचओडी लगातार अब उनके बच्चे और उसी स्कूल में टीचर उनकी पत्नी पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे है। इसी के चलते निर्मल का अपनी पत्नी से विवाद हुआ और वह बेटे को लेकर अलग रहने लगी।

यह भी पढ़ें… MP Admission: कॉलेज छात्रों के लिए काम की खबर, 8 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म, जानें नियम-पात्रता

निर्मल का आरोप है कि स्कूल टूर के नाम पर एचओडी उनकी पत्नी को देश के अलग अलग राज्यो में ले जाकर धर्म विशेष के सेमिनार, लेक्चर अटेंड करवाता है और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता है पिछले कुछ दिनों से निर्मल पर भी धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। निर्मल इसकी शिकायत रातीबड़ थाने में भी कर चुके है लेकिन जब कोई कार्रवाई नही हुई तो निर्मल ने इसकी शिकायत अब प्रधानमंत्री कार्यालय में की है।शिकायतकर्ता निर्मल का कहना है कि इन सब से परेशान होकर जब उसने अपने बेटे को उस स्कूल से निकालना चाहा तो बेटे की टीसी स्कूल प्रबंधन ने नही दी और दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालांकि इस मामलें में दूसरी तरफ निर्मल की पत्नी उनसे करीबन ढाई साल से अलग रह रही है वही पत्नीने निर्मल पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News